रुद्रप्रयागः महापंथ से पर्यटक के शव का किया गया रेस्क्यू, भारी बर्फबारी में आ रही थी दिक्कत

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम से करीब 12 किलोमीटर दूर महापंथ के निकट फंसे पश्चिम बंगाल के पर्यटक के शव को निकालने में एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम को सफलता हासिल हुई है। बुधवार सुबह तीसरी बार हुए रेस्क्यू में वायु सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद से शव को महापंथ से निकाला गया। इसके बाद शव को गुप्तकाशी लाया गया। जहां से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।

बता दें कि पिछले माह दो अक्टूबर को दस सदस्यीय पर्यटकों का दल स्थानीय पोर्टरों व गाइडों के साथ रांसी-मनणा-केदारनाथ ट्रेक से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुआ था। 8 अक्टूबर को दल के महापंथ कॉल (4617 मीटर) के निकट पहुंचने पर पश्चिम बंगाल के एक पर्यटक की तबीयत बिगड़ने के बाद दल के 8 सदस्य केदारनाथ पहुंचे और महापंथ में फंसे दो पर्यटकों की सूचना जिला आपदा प्रबंधन विभाग को दी।

इनमें से 01 ट्रैकर की मृत्यु हो गयी थी। घटनास्थल, श्रीकेदारनाथ से लगभग 12 किमी दूरी पर था। लगातार भारी बर्फबारी, दुर्गम मार्ग व अन्य विषम परिस्थितियों के बीच उक्त व्यक्ति के शव को वापिस लाया जाना सम्भव नही हो पा रहा था।

आज SDRF की हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू एक्सपर्ट टीम द्वारा अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा को दरकिनार करते हुए अदम्य साहस का परिचय देते हुए घटनास्थल पर पहले हेली से जमीनी सतह तक 8 फ़ीट छलांग लगाकर हेली के उतरने के लिए बर्फ की मोटी चादर पर उपर्युक्त स्थान बनाया। उसके बाद उक्त व्यक्ति के शव को रिकवर कर हेली के माध्यम से गुप्तकाशी पहुँचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *