राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य डा जेएमएस राणा को अध्यक्ष का दायित्व

राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद सरकार ने आयोग के नए अध्यक्ष की घोषणा की। डॉ. राकेश कुमार के अचानक इस्तीफे ने सभी को चौंका दिया था।


हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

देहरादून: सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी आयोग के सदस्य डा जेएमएस राणा को सौंपी है। आयोग के अध्यक्ष का पद बीती सात जून को डा राकेश कुमार के त्यागपत्र के कारण रिक्त हो गया था। डा राणा की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की अधिसूचना सोमवार को कार्मिक सचिव शैलेश बगोली ने जारी की। डा राणा अध्यक्ष की अनुपस्थिति में पद के दायित्व संभालेंगे।

सेवानिवृत्त आइएएस डा राकेश कुमार ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए बीती पांच जून को मुख्य सचिव को अपना त्यागपत्र भेजा था। राज्यपाल ने बीती सात जून अपराह्न को उनका त्यागपत्र स्वीकार किया था। इसके बाद से यह पद रिक्त था। नए अध्यक्ष की नियुक्ति में समय लगना तय है।

Uttarakhand
Uttarakhand

आयोग को वर्तमान वार्षिक कैलेंडर के अनुसार कई भर्ती परीक्षाओं को कराना है। अध्यक्ष नहीं होने से इस कार्य में व्यवधान का अंदेशा है। साथ में सरकार नई भर्तियां करने की तैयारी में जुटी है। इन चुनौतियों को देखते हुए आयोग के सदस्य डा जेएमएस राणा की अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को राज्यपाल ने स्वीकृति दी है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *