हिमशिखर खबर ब्यूरो
देहरादून: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे। सर्जरी के बाद ऋषभ बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में इस वक्त रिहैब की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023, 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाला है। इसी बीच ऋषभ पंत ने बाबा केदारनाथ और बाबा बद्रीनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
हेलीकॉप्टर से रवाना हुए ऋषभ पंत
ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट से जुड़ी तस्वीरों ने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया था। लेकिन उस दर्दनाक हादसे के बाद आज ऋषभ पंत की जिंदगी फिर से पटरी पर लौट रही है। नई जिंदगी के लिए भगवान का शुक्रियादा और स्वस्थ जिंदगी की दुआ मांगने के लिए ऋषभ पंत हेलीकॉप्टर से केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे।
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आज मंगलवार को भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। वह आज पूर्वाह्न 11.30 बजे हैलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे जहां श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति सहित स्थानीय युवाओं, क्रिकेट प्रेमियों तथा तीर्थयात्रियों ने उनका स्वागत किया। उनके साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मंदिर दर्शन को पहुंचे। बदरीनाथ धाम के दर्शन के पश्चात वह श्री केदारनाथ धाम पहुंचे।
हेलीपेड से ऋषभ पंत सीधे बदरीनाथ मंदिर पहुंचे तथा कुछ देर वीआईपी काटेज से रूके इसके बाद सीधे मंदिर में दर्शन को चले गये। दर्शन करने के बाद श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) की ओर से उन्हें भगवान बदरीविशाल का प्रसाद, तुलसी माला एवं अंगवस्त्र भेंट किया गया। इसके बाद उन्होंने बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी का आशीर्वाद लिया। रावल ने उन्हें भगवान का अंगवस्त्र एवं प्रसाद दिया। वहीं, केदारनाथ में दर्शन करने के बाद मुख्य पुजारी शिवलिंग ने भी उन्हें भगवान का अंगवस्त्र एवं प्रसाद दिया।