हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई दिल्ली: इंडोनेशिया की राजधानी बाली में आयोजित जी20 समिट में ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपसी मुलाकात की। मुलाकात की एक तस्वीर को ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया। तस्वीर शेयर करते हुए ऋषि सुनक ने ट्वीट कर लिखा, ‘यूनाइटेड बॉय फ्रेंडशिफ, एक मजबूत दोस्ती’। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ बातचीत की।
United by friendship
एक मज़बूत दोस्ती
🇬🇧🇮🇳 @NarendraModi pic.twitter.com/uJXRriCVwg
— Rishi Sunak (@RishiSunak) November 16, 2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ बैठक की। यह दोनों राजनेताओं के बीच पहली बैठक थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।
दोनों राजनेताओं ने विस्तृत भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी की मौजूदा स्थिति और भविष्य में आपसी संबंधों के लिए रोडमैप 2030 की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। दोनों राजनेताओं ने जी20 और राष्ट्रमंडल सहित द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय फोरम में साथ मिलकर काम करने के विशेष महत्व की सराहना की।
इस बैठक के दौरान आपसी सहयोग के महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे कि व्यापार, गतिशीलता, रक्षा और सुरक्षा पर चर्चा हुई।