चंबा (टिहरी)।
ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह नागणी के निकट पहाड़ी दरकने से भारी-भरकम बोल्डर हाईवे पर आ गया। इससे हाइवे पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची टीम ने बमुश्किल मलबे को हटाकर राजमार्ग पर आवाजाही सुचारू की।
चंबा-ऋषिकेश हाईवे पर सोमवार सुबह अचानक से पहाड़ी दरकने से भारी-भरकम बोल्डर और मलबा राजमार्ग पर आ गया। सूचना मिलते ही निर्माण कंपनी की टीम ने मौके पर पहुंचकर मलबे को हटाया। मौके पर पहुँचे एसओ पंकज देवरानी ने बताया कि मलबा हटने के बाद हाइवे पर आवाजाही सुचारू हो गई है।