हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे भद्रकाली में आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। हाईवे खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि, बड़ी संख्या में वाहन होने के कारण ट्रैफिक को नियंत्रित कर निकाला जा रहा है।
ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे गुरूवार तड़के को भद्रकाली के निकट और चाचा भतीजा होटल के निकट पहाड़ी से भारी मलबा आने के कारण बाधित हो गया। सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का काम शुरू किया। चाचा भतीजा होटल के निकट सुबह करीब 9 बजे एनएच खोल दिया गया था। लेकिन भद्रकाली के निकट हाईवे पर भारी मात्रा में दलदली मिट्टी आने से जेसीबी को मलबा हटाने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। यही कारण रहा कि यहाँ पर हाईवे दोपहर 12 बजे के करीब सुचारू हो पाया। हाईवे बंद होने के कारण दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भारी बारिश के कारण भद्रकाली के निकट पहाड़ी से बड़ी मात्रा में दलदली मिट्टी और बोल्डर आ गए थे। NH94 यातायात हेतु सुचारू हो गया है। भद्रकाली के पास ट्रैफिक को नियंत्रित कर निकाला जा रहा है।