नई टिहरी
ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर फकोट के निकट क्षत्तिग्रस्त हाईवे पर शनिवार सायं को ट्रायल के लिए वाहनों का आवागमन किया गया। ट्रायल के दौरान कुछ छोटे वाहन राजमार्ग से होकर भेजे गए। प्रशासन का कहना है कि बीआरओ की रिपोर्ट मिलने के बाद पूरी तरह से आवागमन शुरू किया जाएगा।
भारी बारिश के चलते सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर फकोट में भिन्नू के पास हाईवे का करीब 40 मीटर हिस्सा बह गया था। शुक्रवार सुबह से हाईवे पर आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ गया। जिस कारण यातायात डायवर्ट किए जाने से लोगों को अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ रही है। वहीं जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव और एसडीएम युक्ता मिश्रा ने मार्ग का निरीक्षण कर बीआरओ को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिस पर बीआरओ हाईवे को सुचारू के कार्य में जुटा हुआ है।
शनिवार सायं को हाईवे से ट्रायल के तौर पर कुछ वाहनों को गुजारा गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आवागमन सुचारू हो सकता है।
एसडीएम नरेंद्रनगर युक्ता मिश्रा ने बताया कि भिन्नू में बीआरओ की टीम हाईवे को सुचारू बनाने में जुटी हुई है। बताया कि शनिवार सायं को हाईवे से ट्रायल के तौर पर कुछ वाहनों को गुजारा गया है। बीआरओ की ओर से ट्रायल की रिपोर्ट के मिलने के बाद ही राजमार्ग पर लोगों के लिए आवागमन खोला जाएगा। फिलहाल हाइवे पर आवागमन पूरा बंद है।