हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: बारिश पहाड़ी इलाकों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. भारी बारिश के चलते ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे बगड़धार में एक बार फिर से बुधवार रात्रि को बंद हो गया है, यहां पर पहाड़ी के एक हिस्से का मलबा टूटकर सड़क में आ गया है. जिस कारण भद्रकाली और चम्बा में ट्रैफिक रोक दिया गया है.
पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश का दौर जारी है जिस कारण से पहाड़िया दरक रही है. बुधवार रात्रि को बगड़धार के समीप भारी बारिश के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर दोबारा से पहाड़ी से भारी भूस्खलन शुरू हो गया. पहाड़ी से मलबा आने के कारण हाईवे बाधित हो गया है. लगातार हो रही बारिश और कोहरा होने से मलबा हटाने में दिक्कत हो रही है. एनएच के अधिकारी ने बताया कि बारिश के साथ ही पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं. ऐसे में कोहरे के साथ ही रात का अंधेरा होने से सुरक्षा को देखते हुए मलबा हटाना संभव नहीं है. बताया कि सुबह मलबा हटाने का कार्य किया जाएगा.
आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि NH94 बगड़धार में अवरुद्ध हो गया है। वर्षा हो रही है. एनएच बंद होने के कारण भद्रकाली और चम्बा में ट्रैफिक रोक दिया गया है.