हादसा अपडेट : सडक दुर्घटना में सेना के जवान की दर्दनाक मौत, साथी जिला अस्तापल में भर्ती

Uttarakhand

नई टिहरी। चंबा-कोटीकालोनी मोटर मार्ग पर बागबाट में ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।

Uttarakhand
Uttarakhand

देहरादून से वाया चंबा होते हुए चमोली जा रहे बाइक सवार यहां बागबाटा के पास ट्रक से पास मांगने के बाद ओवरटेक करते समय ट्रक के पीछे के टायर के नीचे आ गए। जिससे जोशीमठ में तैनात आर्मी के जवान संदीप कुमार (25) पुत्र जगत राम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथी बाइक सवार नीरज कुमार (24) पुत्र प्रकाश चंद्र दोनों निवासी ग्राम देवलधार गोपेश्वर जिला चमोली गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया कि जोशीमठ में तैनात आर्मी जवान 13 अक्तूबर को छुट्टी आया था, और कुछ दिनों बाद विदेश जा रहे अपने दोस्त नीरज के पास पोर्ट संबंधी कार्य के लिए देहरादून गए थे। घायल नीरज ने बताया कि दिन तक ऋषिकेश-श्रीनगर मोटर मार्ग बंद होने के कारण वह वाया चंबा होते हुए गोपेश्वर जा रहे थे, कि मंगलवार सायं करीब साढ़े चार बजे वह बागबाटा में आगे चल रहे ट्रक से पास मांगकर आगे जा रहे थे, कि इसी दौरान वह ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे हेलमेट पहनकर बाइक ड्राइव कर रहे आर्मी जवान संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। कोटीकालोनी चौकी प्रभारी कविता बर्तवाल ने बताया कि घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से फरार चल रहे ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *