हिमशिखर खबर ब्यूरो
चंबा: बादशाहीथौल निवासी रोहिणी बिजल्वाण ने नीट परीक्षा क्वालिफाई की है। रोहिणी ने 720 में से 635 अंक प्राप्त कर 98.11 प्रतिशत हासिल किया है।
रोहिणी ने दसवीं की परीक्षा कारमल स्कूल चंबा और इंटर की परीक्षा सेंट ऐंथोनी नई टिहरी से प्राप्त की है। रोहिणी ने नीट परीक्षा पास कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। वह बताती है कि खाली समय में भी पढ़ाई किया करती थी। वह डाक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती है। रोहिणी की माता सारिका बहुगुणा बिजल्वाण राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दुवाकोटी में शिक्षिका और पिता डा अरविंद बिजल्वाण वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी में प्रोफेसर हैं। रोहिणी की छोटी बहन नौंवी कक्षा में कारमल चंबा में पढती है।