संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बाबा गोरखनाथ के किए दर्शन

गोरखपुर

Uttarakhand

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा गोरखनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। यहां पूजन-अर्चन करने के बाद आरएसएस चीफ ने ब्रम्ह्लीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर भी मत्था टेका।

4 दिनों (19-22 मार्च) दौरे पर गोरखपुर पहुंचे आरएसएस प्रमुख ने कहा कि स्वयंसेवक संगठन व जागरण श्रेणी में काम करते हैं। संगठन का सब कुछ तय रहता है। पहले से कार्यक्रम की तिथियां तय की जाती हैं। शाखा विस्तार का काम चलता रहता है। अब बारी जागरण श्रेणी की आती है। इसमें विस्तार की बहुत गुंजाइश है।

आरएसएस प्रमुख ने पर्यावरण विषय पर चर्चा की और पर्यावरण के असंतुलन और दुष्प्रभावों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाना मौलिक दायित्व है। प्रशिक्षण से जागरूकता फैलाकर पर्यावरण को संतुलित बनाने का प्रयास करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *