विश्व मंगल कामना के लिए घण्टाकर्ण मन्दिर में रुद्राभिषेक संपन्न

Uttarakhand

चम्बा

यशपाल सजवाण

घंडियाल डांडा क्विली पट्टी स्थित घण्टाकर्ण मन्दिर में करोना की समाप्ति व विश्व मंगल कामना के लिए तीन दिवसीय रुद्राभिषेक यज्ञ विधि विधान के साथ समापन हुआ। इस दौरान कोरोना की समाप्ति व विश्व शान्ति की कामना की गई। साथ ही काबीना मंत्री सुबोध उनियाल और देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी ने भगवान घन्टाकर्ण मंदिर परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपा।

Uttarakhand

नरेंद्रनगर ब्लाक के घंडियाल डांडा क्विली में नवनिर्मित घण्टाकर्ण मन्दिर में चल रहे तीन दिवसीय रुद्राभिषेक यज्ञ के अंतिम दिन उत्तराखंड सरकार के कैबीनेट मंत्री सुबोध उनियाल और देवप्रयाग विधायक विनोद कण्डारी  हवन में शामिल हुए।

काबीना मन्त्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मंदिर में भगवान घन्टाकर्ण के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को लगभग 4 किमी की चढाई पैदल चलनी पड़ती है। इस दूरी को कम करने के लिए और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 5 किमी सड़क निर्माण के टेंडर करवा दिए गए हैं जिस पर कार्य भी शुरू हो चुका है। उन्होंने मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों को मंदिर को धाम के रूप में विकसित करने और सौन्दरीकरण के लिए हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Uttarakhand

समापन पर घन्टाकर्ण के पस्वा कुलवीर सजवाण, दीपक विजल्वाण, जयमल सिंह , राजेन्द्र सिंह , सुभाष सजवाण ने नाचते हुए भक्तों को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण, विजय प्रकाश विजल्वाण, पीएमओ के पूर्व डिप्टी सेकेट्री दिनेश विजल्वाण, बुद्धि सिंह रावत, लाखी राम विजल्वाण, अमित सजवाण, अशोक विजल्वाण, अक्षत विजल्वाण, जयेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *