उत्तराखंड: किसानों के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे-राहुल

देहरादून।

Uttarakhand

कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड पहुंचे हैं। किच्छा में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया। कहा कि मनमोहन सिंह का समय गोल्डन पीरियड था क्योंकि उस समय किसानों और सरकार के बीच पार्टनरशिप थी। सरकार के दरवाजे खुले थे। जो आपके दिल में था, वह कह सकते थे। उस समय के हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री था आज के हिंदुस्तान में राजा है। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं, राजा हैं।

Uttarakhand
Uttarakhand

राहुल गांधी ने कहा कि मैं किसानों को बधाई देना चाहता हूं कि तीन कानूनों के खिलाफ आप पहाड़ जैसे खड़े रहे। एक इंच हिले नहीं और एक कदम पीछे नहीं गए। आपने हिंदुस्तान की सरकार को सच्चाई दिखाई। इस सरकार को यह बताना बहुत जरूरी था। कहा कि आप सिर्फ देश को भोजन नहीं देते, रास्ता भी दिखाते हो। कहा कि किसानों के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *