हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल (सक्षम) की चंबा में आयोजित समीक्षा बैठक में आगामी कार्ययोजना की रणनीति तैयार की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 6 जनवरी को जिला अधिवेशन किया जाएगा।
समीक्षा बैठक लेते हुए सक्षम के प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने कहा कि सक्षम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का आनुसांगिक संगठन है, जो संपूर्ण भारत में दिव्यांग लोगों की सेवा करती है। संगठन के प्रांत प्रचार प्रमुख डा. प्रमोद उनियाल ने कहा कि सक्षम देश भर में दिव्यांग लोगों की सहायता कर रही है, जिसमें उनकी पेंशन, कृत्रिम अंग लगवाना व उपचार करवाना शामिल है अगर कोई व्यक्ति सुन नहीं सकता है तो उसका आपरेशन करवाने की जरूरत हो तो वे भी करवाया जाता है। बताया कि 6 जनवरी को चंबा में सक्षम का जिला सम्मेलन संपन्न होगा।
इस मौके पर जनपद के अनुसंधान प्रमुख डा राजेश सिंह, सहअनुसंधान प्रमुख डा गौरव भट्ट, अक्षतपवन बिजल्वाण, चमन रावत, रोशन भट्ट, गौरव गुसाईं, अमन आदि मौजूद थे।