हिमशिखर खबर ब्यूरो
चंबा: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज ने कोट गांव में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेवा केंद्र शुरू किया गया है। इस सेंटर में क्षेत्र की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह परमार ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने से समाज अपने आप सशक्त बन सकता है। बताया कि सेवा केंद्र में कमजोर तबके की महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ग्राम प्रधान किशोर सिंह सजवाण, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दरमियान सिंह सजवाण, महिला मंगल दल अध्यक्ष सपना सजवाण, वार्ड मेंबर बीना गुसाईं, बबली रमोला, नरेश चन्द रमोला, नरेंद्र सिंह सजवाण आदि सभी गांव निवासी मौजूद रहे।