केंद्रीय मंत्री गडकरी पहुंचे सिलक्यारा, बोले- मजदूरों की जान बचाकर उन्हें बाहर निकालना सर्वोच्च प्राथमिकता

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

उत्तरकाशी: सिलक्यारा में टनल धंसने से 41 मजदूर 8 दिन से फंसे हैं। रविवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम पुष्कर सिंह धामी मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। एक्सपर्ट्स के साथ ऑपरेशन को लेकर बातचीत भी की। इसके साथ ही उन्होंने टनल के अंदर भी जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन भी देखा ।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मजदूरों को बाहर निकालने के लिए संवेदनशील है। हमारी पहली प्राथमिकता उनको जल्द से जल्द निकालना है। सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर तेजी से काम कर रही हैं।

Uttarakhand

कहा कि, “पिछले 7-8 दिनों से हम पीड़ितों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। उन्हें जल्द से जल्द बाहर निकालना उत्तराखंड सरकार और भारत सरकार की प्राथमिकता है। बताया कि उन्होंने यहां काम करने वाले संबंधित अधिकारियों के साथ घंटे भर बैठक की है। हम छह वैकल्पिक विकल्पों पर काम कर रहे हैं और भारत सरकार की विभिन्न एजेंसियां यहां काम कर रही हैं। पीएमओ से भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सुरंग विशेषज्ञों और बीआरओ अधिकारियों को भी बुलाया गया है। कहा कि पहली प्राथमिकता फंसे हुए पीड़ितों को भोजन, दवा और ऑक्सीजन उपलब्ध कराना है। कहा कि इस मामले में सुरंग में फंसे लोगों तक खाना व आक्सीजन अधिक मात्रा में कैसे पहुंचाएं इस पर भी काम चल रहा है।

Uttarakhand

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *