देहरादून।
कोरोना महामारी का असर कम होने के साथ ही सोमवार से उत्तराखंड में फिर से स्कूल खोल दिए गए हैं। उत्तराखंड में पहली से नौंवी कक्षा तक के स्कूल खोले गए हैं।
आज सुबह स्कूल जाने को लेकर बच्चे भी उत्साहित दिखे गए। दो दिन पहले शिक्षा विभाग सचिव ने आदेश जारी किए थे कि बच्चों के लिए भौतिक रूप से स्कूलों का संचालन किया जाए। साथ ही ऑनलाइन कक्षाओं का सिलसिला भी जारी रहेगा।
स्कूल के मुख्य गेट पर सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने के साथ स्कूल में प्रवेश के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है। आज स्कूलों में शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत स्कूल का संचालन किए जाते हुए देखा गया।