हिमशिखर खबर ब्यूरो
चम्बा। ब्लाॅक स्तरीय विज्ञान महोत्सव एवं सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन राइका रानीचौरी में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन उप जिला अधिकारी डाॅ. अपूर्वा सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी चम्बा राजवीर सिंह सविता, उप शिक्षा अधिकारी अनी नाथ, प्रधानाचार्य रा0इ0का0 रानीचौरी बीएस चौहान, प्रधानाचार्य रा0बा0इ0का0 चम्बा किरन खंडूडी द्वारा द्वीप प्रज्जवलन कर प्रारम्भ किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में जोन स्तर से प्रथम स्थान प्राप्त 05 सीनियर तथा 05 जूनियर टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता 07 राउंड में बहु विकल्पीय, विजुअल, एक्सटेम्परी स्पीच, वीडियो, रैपिड फायर राउंड के तहत सम्पन्न हुआ। विज्ञान समन्वयक सुनील असवाल तथा सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता के कार्यक्रम समन्वयक मनोज असवाल ने बताया कि सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में सुरकण्डा इण्टर काॅलेज जड़ीपानी प्रथम स्थान तथा सेन्ट ऐन्थनी पब्लिक स्कूल ढुंगीधार ने द्वितीय स्थान पर रहा तथा जूनियर वर्ग में सेन्ट ऐन्थनी नई टिहरी ने प्रथम स्थान तथा राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्थरगांव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों टीमें जनपद स्तर पर प्रतिभाग करेंगी। रा0इ0का0 नकोट की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर सह समन्वयक सुरेन्द्र शाह, संजय रावत, मदन सेमवाल, लाखी असवाल, राकेश बहुगुणा, पवनेश कुमार, विरेन्द्र पुण्डीर, दिवाकर अन्थवाल, सुरेन्द्र बिन्द आदि इवेन्ट मेनेजरों द्वारा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन किया गया।