SDRF बना देवदूत: कोटि ढलानी-भद्रराज में ट्रेकिंग पर गए पांच लोग रास्ता भटके, किया रेस्क्यू

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

देहरादून: देहरादून में देर रात्रि थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत कोटि ढलानी-भद्रराज में ट्रेकिंग पर गए 05 लोग रास्ता भटक जाने से फंस गए। इस घटना की जानकारी पर SDRF रेस्क्यू टीम ने रात्रि में ही सर्च ऑपरेशन चलाकर जंगल मे से 05 लोगो को ढूंढ निकालकर सकुशल वापिस लाया। 

देर रात्रि डी सी आर देहरादून द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत कोटि ढलानी-भद्रराज में 05 लोग ट्रैकिंग करने गए थे, जो रास्ता भटक जाने के कारण जंगल में कही खो गए है।

Uttarakhand

उक्त सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर में व्यवस्थापित SDRF रेस्क्यू टीम रात्रि ही सर्चिंग हेतु घटनास्थल पर पहुच गई।

Uttarakhand

SDRF रेस्क्यू टीम व जिला पुलिस द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद 05 लोगों को ढूंढ लिया गया। तत्पश्चात पांचो को अपने सुरक्षा घेरे में लेते हुए सकुशल थाना सहसपुर पहुँचाया गया।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *