चंबा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व जिले के चुनाव प्रभारी बिरेंद्र रावत ने चंबा पहुंचकर वीसी गबर सिंह स्मारक और श्रीदेव सुमन पार्क पर पहुंच पुष्प अर्पित किए और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उसके बाद उन्होंने पार्टी की प्रत्याशी बीना नेगी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश राणा और वरिष्ठ नेताओं के साथ मतदाताओं से बाजार में संपर्क भी किया।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जिले के चुनाव प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, इसलिए सभी पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में जुट जाएं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है. आरोप लगाया कि भाजपा की डबल इंजन से लोग त्रस्त आ चुके हैं कार्यकर्ताओं को जीजान से पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जुड़ जाना चाहिए. जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश राणा और ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष साब सिंह सजवान ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार में लोग महंगाई, बिजली पानी के बिलों, सड़कों पर गड्ढे और दैनिक उपयोग की रोज महंगी होती चीजों से परेशान है. कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी बीना नेगी सरल स्वाभाव और पालिका संचालन की जानकार है, इससे पहले पूर्व में नगर पंचायत चंबा की उपाध्यक्ष भी रह चुकी है।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व अध्यक्ष सूरज राणा, हरिद्वार से जिला पंचायत के पूर्व सदस्य विक्रम सिंह खारोला पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र चंद रमोला, पूर्व सैनिक अध्यक्ष संजय रावत, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख संजय मैठाणी, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुमना रमोला, कांग्रेस प्रत्याशी बीना नेगी, बंदना सजवान, शक्ति जोशी, अर्चना, अनीता, सरोजनी, अभीलास भंडारी, सत्यपाल गुसांईं, कृष्णा मंमगाई, बलबीर कंडारी, चन्द्र प्रकाश उनियाल, जीतेन्द्र नेगी, सुरेन्द्रनेगी, बिजेंद्र सिंह, हरि सिंह मखलोगा, बचन लाल, संचालन ब्लाक अध्यक्ष साब सिंह सजवाण ने किया। भारती, दीपिका मखलोगा, श्रीपाल रावत, सरोजनी गैरोला, रजनी देवी, मुनि देवी, गणेशी उनियाल, सीता नेगी, रेखा नेगी, गीता खनका, भावना नेगी, सुशीला नेगी, कुशला देवी, गीता नेगी, वंदना सजवाण, कुलदीप आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।