जयहिंद : शहीद सम्मान यात्रा कल होगी शुरू, उत्तराखंड में पांचवां धाम बनेगा सैन्यधाम

Uttarakhand

हिमशिखर ब्यूरो

घनसाली। देवभूमि उत्तराखंड में पांचवें धाम की स्थापना के लिए कवायद शुरू हो गई है। देहरादून में बनने वाले वाले सैन्यधाम के निर्माण में शहीद सैनिकों के घर की मिट्टी को उपयोग में लाया जाएगा। टिहरी जिले में शहीदों के घर आंगन से मिट्टी एकीकरण हेतु शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम 15 नवम्बर को विकास खण्ड भिलंगना से किया जायेगा।

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 15 नवम्बर को विकास खण्ड भिलंगना के ग्राम ठेला, तितराणा, जाख, अखोड़ी व लाटा चमियाला के पांच शहीदों के घर आंगन से मिट्टी एकत्रीकरण हेतु टीमें घनसाली से रवाना होगी। क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह द्वारा टीमों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा।

Uttarakhand

इसी प्रकार अन्य निर्धारित तिथियों में जनपद के विभिन्न ब्लॉक मुख्यालयों में भी शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम आयोजित होगें! जिसके अंतर्गत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत शहीद सैनिकों के घर-आंगन की मिट्टी एकत्रित कर विधान सभा वार निर्धारित ब्लॉक मुख्यालयों तक निर्धारित तिथियों में कलश में एकत्रित कर लाई जायेगी।

इसके बाद विधान सभा वार निर्धारित ब्लॉक मुख्यालय में निर्धारित तिथियों को प्रातः 11:30 बजे से शहीद सैनिक परिवारों के सदस्यों का सम्मान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एंव अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया जायेगा!

Uttarakhand

बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा देहरादून में सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है जिसका निर्माण प्रदेश के सैनिक शहीदों के घर-आंगन की मिट्टी से किया जायेगा

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *