हिमशिखर धर्म डेस्क
हल्द्वानी।
गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज उत्तराखण्ड प्रवास पर आज शुक्रवार देर रात हल्द्वानी पहुँच गए हैं। पहली बार कुमाऊं दौरे पर पहुंचे स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के हल्द्वानी व नैनीताल में कार्यक्रम तय है। वह तीन दिन तक कुमाऊं में रहेंगे। इस दौरान वे धर्मसभाएं तो करेंगे ही सनातन धर्म को लेकर प्रबुद्धजनों से सीधा संवाद करके उनकी जिज्ञासा भी शांत करेंगे।
आदित्य वाहिनी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद्र झा ने बताया कि जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज 27 नवंबर को पूर्वाह्न 11 से दोपहर एक बजेे तक संगोष्ठी दर्शन व दीक्षा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वह शहर के प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। 28 नवंबर को हल्द्वानी के फतेहपुर स्थित श्री चारधाम मंदिर गुजरौड़ा परिसर में पूर्वाह्न 11 से दोपहर एक बजे तक आयोजित होने वाले धर्मसभा कार्यक्रम में शामिल होंगे। रविवार दोपहर में प्रसाद ग्रहण के बाद जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद नैनीताल के लिए रवाना होंगे।