शांति प्रसाद भट्ट ने कहा-कांग्रेस के पक्ष में लामबंद होने लगी है जनता

नई टिहरी।

Uttarakhand

आज टिहरी के कांग्रेस उमीदवार धन सिंह नेगी ने चम्बा ब्लॉक के सारजुला के ग्राम में घर घर जनसम्पर्क किया, पिपली, कुठा आदि ग्रामों में जनसम्पर्क के दौरान एक बयान में धन सिह नेगी ने कहा कि “टिहरी में कांग्रेस की पूर्व की हरीश रावत की सरकार के सराहनीय कार्यो और मेरे द्वारा लगातार जनता में उपस्थित सहित जनहित हित के कामों को देखते हुए जनता मेरे पक्ष में मतदान करेंगी। “

 कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि “कांग्रेस की सरकार बनते ही हम रसोई गैस के दाम ₹500 से ऊपर नही बढ़ने देंगे, 40% महिलाओ को खाली पदों में भर्ती करेंगे, जनता बेरोजगारी महंगाई से बहुत परेशान है। कहा कि कांग्रेस के पक्ष में जनता लामबंद होने लगी है

Uttarakhand
Uttarakhand

जनसम्पर्क के दौरान शान्ति प्रसाद भट्ट, जोत सिंह बिष्ट पूर्व प्रधान पिपली, नरेंद्र सिंह रावत, विजेंद्र सिंह, आवेश वनगाई, विनती रावत, अमन रावत, दर्शनी रावत, रीता रावत, कुसुम चौहान, बबली पुंडीर, विरहस्पति भट्ट, मोहनी राणा, नीमा नेगी, मीना पुंडीर, भारती, दिनेश चमोली पूर्व प्रधान पाटा, प्रधान सुंदर सिह कठैत, शिव राज सजवाण, जसपाल नेगी, जयपाल राणा, कपूर सिह नेगी, नवीन सेमवाल आदि थे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *