भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की बहिनों ने चम्बा थाने मे पुलिसकर्मियों को बांधी राखी

चंबा।

Uttarakhand

नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जन जागृति अत्यंत आवश्यक है चूंकि ये बच्चे और युवा ही हमारे देश का भविष्य है। ये ड्रग्स व नशे के इस दलदल में न फंसे इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ से जुड़ी बहिनों के द्वारा सुशील बहुगुणा के नेतृत्व मे चम्बा थाने मे रक्षा बंधन मनाया गया।

इस अवसर पर चम्बा थानाध्यक्ष पंकज देवरानी ने बहिनों को उपहार के तोर पूर्ण विश्वास दिलाया गया कि पुलिस प्रशासन क्षेत्र से नशे मुक्ति हेतु प्रयास कर रही है जिसके हेतु स्कूलों में बच्चों से शपथ पत्र भरवाए जा रहे हैं। पुलिस के वरिष्ठ इंस्पेक्टर दिनेश बल्लभ इंस्पेक्टर जोगेन्दर यादव, योगेश चन्द्र पाण्डेय, दिवान भगवती बहुगुणा, मूर्ति राम रतूड़ी कांसटेवल रामचंन्दर अनिल पंवार हरेन्दर कीतेन मदन कनपट, पूजा को राखी बांधी गई।

Uttarakhand

इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री सतवीर पुंडीर, ग्रामीण भाजपा मण्डल महामंत्री विनोद सुयाल, नगर मण्डल महामंत्री ललित सुयाल ने अपने बिचार व्यक्त किये।

Uttarakhand

बहिनों में सुशीला विजय लक्ष्मी भुवनेश्वरी विनीता सावित्री कौसाल्या सोनिया विजय लक्ष्मी राणा सगीता पूनम नेहा वीना विनीता नेगी आरती राजमाती सरोजनी देवी सिला देवी रीना राणा कुसम राणा लक्ष्मी भट्ट कुंती देवी बीना रावत विनोद सुयाल कुम्भीबाला लक्ष्मी बहुगुणा ने पुलिस भाईयों को राखी बांधी।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *