हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी।
धनोल्टी क्षेत्र में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार साल की पहली बर्फबारी हुई। क्षेत्र में मंगलवार रात को हुई झमाझम बर्फबारी किसानों के लिए ‘सोना’ बनकर बरसी। बर्फबारी ने भले ही लोगों की आम दिनचर्या प्रभावित की हो, लेकिन किसानों और बागवानों के लिए खेतों में बिछी चांदी की चादर किसी वरदान से कम नहीं है। वहीं, बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल गए। यहां घूमने आए लोग धनोल्टी के प्राकृतिक सौंदर्य और बर्फबारी का जमकर आनंद लेते दिखाई दिए।
खास बात यह है कि, ये बर्फ पौधों को कई तरह की बीमारियों से भी बचाती है। यही नहीं बगीचे में अधिक समय तक ठंड रहने से सेब के लिए जरूरी चिलिंग आवर्स भी पूरी होने की संभावना बढ़ गई है। इससे सेब में फ्लावरिंग अच्छी होगी। जिन बागवानों ने सेब सहित नाशपाती, खुरमानी व पूलम आदि की नई प्लांटेशन की है, इसके लिए भी बर्फबारी अमृत के समान है। धनोल्टी के किसानों का कहना है कि खेती के साथ बगीचों के लिए ये बर्फबारी फायदेमंद है।
रानीचौरी परिसर के मौसम विभाग के तकनीकी अधिकारी प्रकाश नेगी ने बताया कि गेहूं, मसूर, सेब, आडू, खुमानी आदि सभी तरह की फसलों के लिए बर्फबारी बहुत अच्छी है। अच्छी बर्फबारी से जमीन पर लंबे समय तक नमी रहेगी, जिससे किसानों में पैदावार बढ़िया होने की उम्मीद बढ़ गई है।