सोम प्रदोष व्रत आज : जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

हर मास के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत होता है। इस समय आश्विन मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है। आश्विन मास का प्रदोष व्रत आज सोमवार को है इसलिए यह सोम प्रदोष व्रत है। मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ करने से भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं। 

Uttarakhand

हिमशिखर धर्म डेस्क

सोमवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को सोम प्रदोष व्रत कहा जाता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक प्रदोष व्रत आज 4 अक्टूबर को है। शिव पुराण का कहना है कि शुक्ल और कृष्णपक्ष की तेरहवीं तिथि यानी त्रयोदशी पर श्रद्धापूर्वक भगवान शिव की पूजा प्रदोष काल में करने की परंपरा है। ग्रंथों में बताया गया है कि प्रदोष काल में भगवान शिव रजत भवन में नृत्य करते हैं और प्रसन्न मुद्रा में रहते हैं।

प्रदोष को शिव पूजा का पर्व भी कहा जाता है। क्योंकि इस दिन किए गए व्रत और शिव पूजा का कई गुना शुभ फल मिलता है। जानकारों का ये भी कहना है कि प्रदोष में की गई पूजा सावन में होने वाली शिव पूजा के बराबर फल देती है। पितृ पक्ष के दौरान आने वाली त्रयोदशी तिथि पर शिवजी की पूजा से रोग, शोक और दोष खत्म हो जाते हैं।

Uttarakhand

प्रदोष व्रत का महत्व

प्रदोष व्रत करने से बीमारियां दूर होती हैं और उम्र बढ़ती है। इस दिन व्रत और पूजा से सुहागनों की मनोकामना पूरी होती है और सुख-समृद्धि मिलती है। ये व्रत दुश्मनों पर जीत हासिल करने के लिए फलदायी माना गया है।

प्रदोष व्रत विधि

प्रदोष व्रत की पूजा सूर्यास्त से 45 मिनट पूर्व और सूर्यास्त के 45 मिनट बाद तक की जाती है। इसे प्रदोष काल कहा जाता है। प्रदोष वाले दिन सूर्यास्त के समय स्नान कर शिव मूर्ति के सामने अथवा पूर्व या उत्तर की ओर मुख कर के बैठें और हाथ में जल पुष्प फल और चावल लेकर संकल्प लेकर भस्म का तिलक और रुद्राक्ष की माला पहनकर शिवजी की पूजा करें। सोम प्रदोष का व्रत करने से हर तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। कृष्णपक्ष में तो सोम प्रदोष का महत्व और भी ज्यादा होता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा के साथ-साथ पार्वती जी की पूजा भी होती है। महिलाएं मां पार्वती को लाल चुनरी और सुहाग का सामान चढ़ाएं।

Uttarakhand

सोम प्रदोष व्रत कथा

इस व्रत को लेकर कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं। इसी एक कथा के अनुसार एक ब्राह्मणी ने इस व्रत और पूजा के फल से विदर्भ के भटके हुए राजकुमार का दुख भगवान शिव की कृपा से दूर करने में सफलता पाई थी। साथ ही ब्राह्मणी के प्रदोष व्रत के प्रभाव से उसके दुख के दिन दूर हुए। अत: मान्यता है कि जिस तरह ब्राह्मणी के दुख दूर हुए वैसे ही भगवान शंकर अपने भक्तों के दिन फेरते हैं और सुख प्रदान करते हैं।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *