सपा ने किया महंगाई के विरोध में प्रदर्शन

देहरादून: समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष मोहम्मद नासिर मंसूरी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने पेट्रोल, डीजल व गैस की कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया।
समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष मोहम्मद नासिर मंसूरी ने कहा 100 दिन में महंगाई कम करने वाली भाजपा मोदी सरकार अपने जुमलेबाजी से जनता को लुभाने में नाकामयाब साबित हुई है। देश की जनता समझ गई है कि जुमलेबाजी से कार्य नहीं चलने वाला। आज जिस तरह से देश में महंगाई बेरोजगारी बढ़ी हुई है।

Uttarakhand

उससे जनता में त्राहि मची हुई है गैस पर बढ़ती कीमतों से रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है लेकिन इससे सरकार को कोई सरोकार नहीं है।
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से अर्थव्यवस्था बिगड़ी हुई है। जिस तरह के उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया। उसी तरह जनता केंद्र से भाजपा मोदी सरकार को उखाड़ देगी। केंद्र सरकार ने जनता की जेब पर डाका डाला हुआ है।

पहले नोटबंदी फिर जीएसटी की मार से जनता संभल भी नहीं पाई कि भाजपा मोदी सरकार ने पेट्रोल, डीजल व गैस की कीमत बढ़ाकर जनता पर एक और मार डाल दी।

Uttarakhand
Uttarakhand

प्रदर्शन करने में मुख्य रूप से महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी सक्सेना, महानगर उपाध्यक्ष नईम अहमद, उपाध्यक्ष अंकुर शर्मा, प्रमुख महासचिव अविरल मिश्रा, महासचिव सईद अहमद, सचिन, वाजिद अहमद, सचिव तस्लीम मंसूरी, सचिव नवनीत शर्मा, वरिष्ठ नेता नसीम नद्दाफ, नौशाद बेग, औरंगजेब, सलमान, अहमद, मोहम्मद नईम, मोहम्मद काशिफ आदि मौजूद रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *