हरेला पर्व पर भाषण प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, आइशा राणा प्रथम स्थान पर रही

नई टिहरी।

Uttarakhand

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चंबा में आचार्य अरुण सेमवाल की अध्यक्षता में हरेला पर्व पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक विजय प्रकाश उनियाल, रविंद्र राणा, सोहन लाल रहे।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर 12th A से आइशा राणा, द्वितीय स्थान पर 12th B संस्कृति मंदरवाल, तृतीय स्थान पर 12th B से रिया पंवार रही। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि हरेला हमारा पारंपरिक त्यौहार और हम सबको बढ़चढ़ इसमें प्रतिभाग करना चाहिए और अपने लक्ष्य एक छात्र एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और परिवार तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए कथा सभी छात्र छात्राओं को कहा कि अपने विद्यालय में 16 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाएगा, 17 जुलाई को प्रत्येक छात्र छात्राएं अपने घर में तुलसी का औषधीय पौधा लगाएंगे, 18 जुलाई को हरेला पर्यावरण एवं वृक्षारोपण पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, 19 जुलाई को पर्यावरण हरेला पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Uttarakhand
Uttarakhand

इस मौके पर एन एस एस अधिकारी सुरजीत सिंह पुंडीर ने संबोधित करते हुए प्रत्येक स्वयंसेवी से वृक्ष लगाने की अपील की और जब तक वह सही ढंग से खड़ा नहीं हो जाता तब तक उसकी देखरेख करने के लिए कहा। मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष अरुण सेमवाल ने संबोधित करते हुए स्वरचित कविता का पाठ किया तथा वृक्षारोपण को अपना लक्ष्य मानते हुए पूरा करना चाहिए इस मौके पर केशवानंद मैंठानी, गणेश कुकरेती, महावीर नेगी, अनिल, सुष्मिता, ज्योति, उपेंद्र नवानी, राहुल, विजेंद्र भंडारी, आदि उपस्थित रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *