हिमशिखर खबर ब्यूरो
चंबा। श्रीदेव सुमन विवि ने बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। विवि से संबद्ध 34 बीएड कालेजों में अगले सप्ताह से काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। मेरिट सूची के आधार पर स्टेट और मैनेजमेंट कोटे की सीटों पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश दे दिया जाएगा। विवि का दावा है कि समय पर बीएड की कक्षाएं विधिवत शुरू कर दी जाएगी।
श्रीदेव सुमन विवि की बीएड प्रवेश परीक्षा 23 जुलाई को गढ़वाल मंडल के 21 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। प्रवेश परीक्षा के लिए 10,090 छात्र-छात्राओं ने विवि के पोर्टल पर आवेदन किया था। इसके बाद 8398 छात्र-छात्राओं ने फीस जमा की थी, लेकिन प्रवेश परीक्षा में 7667 अभ्यर्थी शामिल हुए। मंगलवार देर सायं को विवि के कुलपति प्रो एनके जोशी ने बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया। बता दें, कि विवि से अभी तक 25 प्राईवेट, 8 सरकारी और 1 अशासकीय बीएड कालेज संबद्ध है। वीसी प्रो एनके जोशी का कहना है कि विवि में सीमित संसाधनों के बावजूद बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट समय पर घोषित कर दिया गया है। इसके लिए उन्होंने परीक्षा विभाग को बधाई दी। बताया कि अगले सप्ताह से सभी बीएड कालेजों में काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। उन्होंने विवि के अधिकारियों को अगले सप्ताह से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर बीएड की कक्षाएं विधिवत शुरू करने के निर्देश दिए।
कुलपति ने ली बीएड कालेजों की आन लाईन बैठक
विवि के कुलपति प्रो एनके जोशी ने मंगलवार को बीएड कालेजों की आन लाईन बैठक ली। कहा कि सभी संबद्ध बीएड कालेजों में काउंसलिंग के बाद छात्र छात्राओं को प्रवेश दे दिए जाएंगे।