हिमशिखर ब्यूरो
नई टिहरी। बढ़ते कोरोना संक्रमण का प्रभाव श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परीक्षा कार्यक्रम पर भी पड़ा है।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने 19 अप्रैल से शुरू होने वाली बैक पेपर परीक्षा और गत वर्ष कोरोना संक्रमण के दौरान परीक्षा देने से वंचित रहे छात्र छात्रों की परीक्षा स्थगित कर दी है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर कहा गया है कि 1 मई के बाद परीक्षा कार्यक्रम की तिथि घोषित की जाएगी। बता दें कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से 52 राजकीय महाविद्यालय और लगभग 100 स्ववित्तपोषित कॉलेज संबद्ध है। विश्वविद्यालय की बैक पेपर परीक्षा में लगभग 50 हजार छात्र छात्राओं के बैठने की उम्मीद थी।