श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय : ऋषिकेश परिसर को मिले 19 विभागाध्यक्ष और 3 संकायाध्यक्ष, बुधवार को कुलपति लेंगे बैठक

 

Uttarakhand
Dr. P. P. Dhyani

नई टिहरी

श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय में राज्य के विभिन्न राजकीय महाविद्यालय से आये 59 शिक्षक समायोजित हो चुके है। आज विश्वविद्यालय द्वारा ऋषिकेश परिसर में पूर्व में संचालित 19 विषयों में नये विभागाध्यक्ष और 03 संकायों में नये संकाध्याक्षों की नियुक्तियां विश्वविद्यालय की परिनियमावली में वर्णित व्यवस्था के तहत कर दी गयी है।

प्रो. मुक्ति नाथ यादव, डाॅ. पूनम पाठक, डाॅ. गिरीश चन्द्र बेंजवाल, प्रो. हेमन्त कुमार शुक्ला, प्रो. आनन्द प्रकाश सिंह, प्रो0 दिनेश चन्द्र गोस्वामी, प्रो0 संगीता मिश्रा, प्रो0 दुर्गाकान्त प्रसाद चैधरी, डाॅ0 अटल विहारी त्रिपाठी, डाॅ0 शिखा ममगाई, प्रो0 प्रीति कुमारी, श्री पुष्कर गौड, प्रो0 शान्ति प्रसाद सती, प्रो0 अनीता तोमर, प्रो0 महाबीर सिंह रावत परीक्षा नियंत्रक होने के कारण उनके स्थान पर प्रो0 राकेश कुमार, प्रो0 गुलशन कुमार ढींगरा, प्रो0 योगेश कुमार शर्मा, डाॅ0 श्रीकृष्ण नौटियाल और प्रो0 राज मणि विभागाध्यक्ष बनाया गया है।

Uttarakhand

इसके साथ ही 03 संकायाध्यक्षों में प्रो. महावीर सिंह रावत के परीक्षा नियंत्रक होने के कारण उनके स्थान पर प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा (विज्ञान), प्रो. दिनेश चन्द्र गोस्वामी (कला) और प्रो. राज मणि (वाणिज्य) संकायाध्यक्ष बने।

Uttarakhand

विश्वविद्यालय के कुलपति डा. पी.पी. ध्यानी ने नई जिम्मेदारियाँ मिलने पर अपनी शुभकामनायें दी है। बताया कि बुधवार को  बैठक ली जाएगी।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *