श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय और डी.एन.ए. लैब्स देहरादून के बीच एमओयू हुआ हस्ताक्षर

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल व डी0एन0ए0 लैब्स (ए सेंटर फाॅर एप्लाइड सांइसेज) देहरादून के मध्य एक अनुबंध/समझौता हस्ताक्षर हुआ।

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने बताया कि इस एमओयू के अन्तर्गत दोनों संस्थानों के बीच अनुसंधान, उत्तराखंड के छात्रों के बीच विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देना, उत्तराखंड के छात्रों के बीच क्षमता निर्माण कार्यक्रम, उत्तराखंड में संस्थानों के बीच शैक्षणिक वृद्धि की दिशा में काम करना तथा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाने इत्यादि विषयों पर संयुक्त रूप से कार्य करने पर एमओयू हस्ताक्षर हुए।

Uttarakhand

डी0एन0ए0 लैब्स (ए सेंटर फाॅर एप्लाइड सांइसेज) देहरादून के उप निदेशक श्री दिव्य प्रकाश पांडे ने इस अवसर पर दोनों संस्थानों के बीच हुए इस समझौते पर प्रशंसा व्यक्त की, व कहा कि आपसी समन्वय व जागरूकता से प्रदेश को विभिन्न क्षेत्रों में सशस्त बनाया जा सकता है, जिसके लिए डी0एन0ए0 लैब्स (ए सेंटर फाॅर एप्लाइड सांइसेज) देहरादून व श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल द्वारा मिलकर कार्ययोजना तैयार कर मूर्त रूप देना होगा।

Uttarakhand

इस अवसर पर पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश के विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा, डी0एल0सी0ए0एस0 के वैज्ञानिक एवं प्रयोगशालाओं के प्रमुख डाॅ0 नरोत्तम शर्मा आदि मौजूद रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *