श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बी.एड. प्रवेश परीक्षा 26 जून को होगी आयोजित

नई टिहरी। 

Uttarakhand

श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त राजकीय/अशासकीय महाविद्यालयों/स्ववित्त पोषित बी.एड. शिक्षण संस्थानों में बी.एड. सत्र 2022-24 के लिये प्रवेश आनलाईन आवेदन पंजीकरण 10 मई से 10 जून तक किया जा सकेगा। इसके लिए छात्र आनलाईन आवेदन कर 12 जून तक प्रवेश शुल्क जमा कर सकते हैं। वहीं, विश्वविद्यालय द्वारा 26 जून को गढ़वाल मण्डल के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर बी.एड. प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी।

Uttarakhand
Uttarakhand

प्रवेश परीक्षा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक बेवसाइट पर देख सकते हैं। पूर्व में कोविड 19 के कारण बी0एड0 सत्र नियमित नही हो सका था। कुलसचिव खेमराज भट्ट ने अवगत कराया कि विश्वविद्यालय बी.एड. सत्र 2022-24 को नियमित करने हेतु 26 जून को परीक्षा आयेाजित करने का निर्णय ले लिया गया है। कुलपति डा0 पी0पी0 ध्यानी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-24 को नियमित करते हुये 01 जुलाई, 2022 से बी.एड. में पठन-पाठन की कार्यवाही शुरू हो जायेगी। कुलपति डा0 ध्यानी द्वारा अवगत कराया गया कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र को नियमित करना उनकी प्राथमिकताओं में से है। इसलिये ससमय बी0एड0 सत्र 2022-24 को नियमित करने का निर्णय लिया गया है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *