नई टिहरी।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। विवि ने 26 नवंबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई थी, जिसका रिजल्ट महज एक सप्ताह में जारी कर दिया गया।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के बीएड सत्र 21-23 प्रवेश परीक्षा का परिणाम कुलपति डा. पी. पी. ध्यानी और कुलसचिव प्रो.(डाक्टर) मोहन सिंह पंवार ने संयुक्त रूप से किया। कुलपति डा. पी.पी. ध्यानी ने एक सप्ताह में रिजल्ट घोषित किए जाने पर कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक और कर्मचारियों के कार्य की सराहना की।
श्रीदेव सुमन विवि के कुलसचिव प्रो. मोहन सिंह पंवार ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए 5892 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 5456 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनका परीक्षाफल घोषित किया गया है। बताया कि रिजल्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.sdsuv.ac.in पर अपलोड किया जा रहा है, रिजल्ट वेबसाइट पर देखा जा सकता है।