नई टिहरी
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 का शैक्षणिक कैलेंडर घोषित किया। इस कैलेंडर के अनुसार 30 सितंबर तक प्रथम वर्ष और सेमेस्टर में सभी दाखिला प्रक्रियाएं पूरी हो जाएंगी। एकेडमिक सेशन 1 सितंबर से 1 सितंबर से शुरू होगा, वहीं शिक्षण कार्य 1 अक्टूर से प्रारंभ होगा।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ पीपी ध्यानी ने सत्र 2021-22 का शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। कुलपति ने बताया कि विवि के परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष और प्रथम सेमेस्टर में आवेदन पत्र वितरण प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो गई है। इसके साथ ही इन कक्षाओं में 17 अगस्त से 30 सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया होगी। साथ ही 30 सितंबर को प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि है।
विषम सेमेस्टर की आन लाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि 15 नवंबर से 30 नवंबर तक रहेगी। 15 दिसंबर तक लेट एडमिशन होंगे। इसके लिए 500 रूपए लेट फीस लगेगी। 17 जनवरी से परीक्षाएं प्रारंभ होंगी। वहीं सम सेमेस्टर की आन लाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि 4 अप्रैल से 16 अप्रैल तक रहेगी। 20 अप्रैल तक लेट एडमिशन होंगे। लेट एडमिशन के लिए 500 रूपए विलंब शुल्क लिया जाएगा।
सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 2 जून से प्रारंभ होंगी। वार्षिक परीक्षा की आन लाइन परीक्षा आवेदन पत्र 7 फरवरी से शुरू होंगे। वार्षिक पाठ्यक्रम की मुख्य परीक्षा 15 मई से शुरू होंगी। कुलपति डाॅ ध्यानी ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए यूजीसी और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कैलेंडर में बदलाव किया जा सकता है। कहा कि आगामी सत्र में शैक्षिक वातावरण को सृजित किया जाएगा, जिससे छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा मिल सके।