हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरीः श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर वीपी श्रीवास्तव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विश्व विद्यालय के कुलपति को अपना इस्तीफा भेजा है।
उत्तराखंड के अधिकांश महाविद्यालय श्रीदेव सुमन विवि के अधीन संचालित होते हैं। महाविद्यालयों में इन दिनों रिजल्ट घोषित हुए हैं, शनिवार को ही राजकीय महाविद्यालय त्यूणी के छात्रों का शिष्टमंडल महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलपति प्रो. एनके जोशी से मिला। छात्रों ने कुलपति को बताया कि उनकी उत्तर पुस्तिकाओं मूल्यांकन में गड़बड़ी हुई है।
बता दें कि पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के वाणिज्य संकाय में कार्यरत प्रो. विजय प्रकाश श्रीवास्तव को अगस्त 2022 में विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया था। त्याग पत्र देने के बाद अब प्रो श्रीवास्तव अपने मूल तैनाती स्थल परिसर ऋषिकेश के वाणिज्य संकाय में लौट गए हैं।