हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डा पीपी ध्यानी का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर विश्वविद्यालय में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने कुलपति के कार्यकाल में विश्वविद्यालय को ख्याति व सफलता के नए शिखर पर ले जाने के लिए उनके नेतृत्व में किये गए कार्यों की चर्चा की व कहा कि डा ध्यानी की अगुवाई में वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालय की छवि ने नए फलक को छुआ है।
विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आयोजित बिदाई समारोह में डा0 ध्यानी ने कहा कि यद्यपि उनका कार्यकाल श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय में चुनौतीयों को अवसर में बदलने का रहा है जिस कारण विश्वविद्यालय की प्रशासनिक, वित्तीय, परीक्षा व मान्यता प्रणाली में अभूतपूर्ण सुधार हुआ। उन्होने कहा कि आज विष्वविद्यालय की छवि में भी गुणात्मक सुधार हुआ है और इसकी नीवं मजबूत हुई है। डा0 ध्यानी ने कहा कि उन्होने, कभी भी और किसी भी हालत में अनैतिक, नियम विरूद्ध व दवाब में कोई कार्य नही किया है, उन्होने केवल विश्वविद्यालय के अधिनियम, परिनियम व शासनादेशों के अनुसार ही अपने निर्धारित दायित्वों का निर्वहन किया है। अत; आज उन्हे अपने जीवन में किये गये सभी कार्यो पर प्रसन्नता है और उन्हे कोई भी पछतावा नही है। वह आज पूर्ण रूपेण आत्म सन्तुष्ट हैं, और वह आत्मीय खुषी के साथ सेवा निवृत्त हो रहे हैं।
डा0 ध्यानी ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए उनसे अपील की कि वे बेहद ईमानदारी, पारदर्शिता, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पित भाव से विश्वविद्यालय हित में कार्य करें ताकि विश्वविद्यालय की छवि में निरन्तर सुधार होता रहे और विश्वविद्यालय उत्कृष्ट बन सके
बेहद कठोर प्रशासक रहे हैं डा0 ध्यानी
· विश्वविद्यालय में अनुशासनहीन अधिकारियों व कर्मचारियों पर की सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही, किसी को नही बख्शा
· अनधिकृत अधिकारियों से करवाई पूर्व में प्राप्त पारिश्रमिक धनराशि की वसूली
· अमर्यादित कृत्यों के कारण एक पूर्व कुलसचिव पर कार्य परिषद में पास करवाया ’निन्दा प्रस्ताव’
· अमर्यादित कृत्य करने पर सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयों/संस्थानों पर की निर्णयात्मक कार्यवाही
· परीक्षाओं में नकलचियों पर कसी कड़ी नकेल और परीक्षा केन्द्रों को किया निरस्त
विदाई समारोह के अवसर पर विष्वविद्यालय के कुलसचिव खेमराज भट्ट, परीक्षा नियंत्रक डा0 वी0 पी0 श्रीवास्तव, सहायक कुलसचिव देवेन्द्र रावत व हेमराज सिंह चौहान, सहायक परीक्षा नियंत्रक डा0 हेमन्त कुमार व डा0 बी0एल0 आर्य, प्रशासन व मान्यता प्रभारी सुनील नौटियाल, प्र0 निजी सचिव कुलदीप सिंह नेगी, ऋषिकेश परिसर के प्राचार्य प्रो0 एम0एस0 रावत, प्रो0 ए0पी0 सिंह, प्रो0 दिनेश गोस्वामी, प्रो0 वाई0के0 शर्मा और विश्वविद्यालय के कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
विदाई समारोह के बाद, डा0 ध्यानी द्वारा कुलपति का पदभार राजभवन के आदेश प्राप्त होने के बाद आज सांय 5.30 बजे बाद हस्तान्तरित किया जायेगा