हिमशिखर खबर ब्यूरो
चंबा: स्वामी रामतीर्थ परिसर में एक दिवसीय महिला अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें श्रीनगर परिसर ने जीत का सेहरा पहना। परिसर के खेल मैदान में आयोजित महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन परिसर निदेशक प्रोफेसर ए ए बौडाई व पूर्व निदेशक प्रोफेसर आरसी रमोला ने संयुक्त रूप से किया।
परिसर निदेशक ने कहा नियमित रूप से कोई खेल खेलने से चित्त प्रसन्न रहता है तथा शरीर स्वस्थ और फुर्तीला रहता है। मन में उल्लास और उत्साह रहने से मनुष्य को जीवन में सफलता प्राप्त होती है।
खेल एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ केसी पेटवाल ने बताया कि टूर्नामेंट का पहला मैच डीबीएस देहरादून और ऋषिकेश के मध्य खेला गया जिसमें डीबीएस 25-12, 25-23 से विजयी रहा। दूसरा मैच एसआरटी कैंपस और पौड़ी कैंपस के मध्य खेला गया जिसमें पौड़ी कैंपस 25-23, 25-24 से विजय रहा। पहला सेमीफाइनल डीएवी देहरादून और पौड़ी कैंपस के मध्य खेला गया जिसमें डीएवी 19-20 और 19-10 से विजय रहा। दूसरा सेमीफाइनल बिरला केंपस श्रीनगर और डीबीएस के मध्य खेला गया जिसमें श्रीनगर 25 -10, 25-12 स्थान से विजय रहा।
फाइनल मैच डीएवी कॉलेज देहरादून और बिरला केंपस श्रीनगर मध्य खेला गया जिसमें श्रीनगर परिषद द्वारा डीएवी को 25 -3, 25 -10 से हराकर महिला चैंपियनशिप प्राप्त की। विजेता और उपविजेता को निदेशक तथा अन्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर प्रोफेसर एन के अग्रवाल, प्रोफेसर पीडी सेमल्टी, डॉ आर बी गौदियाल, डॉक्टर उमराव सिंह नेगी डॉ पित्रेश भट्ट, निर्णायक मंडल के रविंद्र राणा, मनोज नेगी, राजीव गौड, मनोज उनियाल, दिनेश पंवार, खेल सहायक भगत सिंह चौहान, रविंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।