साइबर ठगों से बचने के लिए रहें अलर्ट: जितेंद्र कुमार 

नई टिहरी: साइबर क्राइम जागरुकता के तहत बैंक आफ महाराष्ट्र नई टिहरी शाखा में उपभोक्ताओं को जानकारी दी गई।

Uttarakhand

नई टिहरी कोतवाली के उप निरीक्षक साइबर विशेषज्ञ जितेंद्र कुमार ने कहा कि अब अपराधियों ने अपराध का तरीका बदल दिया है। पूरी दुनिया में साइबर क्राइम इस समय सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। साइबर कहीं पर भी बैठकर आपके बैंक खातों से रुपये निकाल सकत हैं।

उन्होंने कहा कि किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने मोबाइल या खाते की जानकारी नहीं देनी चाहिए। कोई इफोन पर लॉटरी निकलने या गाड़ी जीतने की बात कहता है तो उसका फोन काट दें या फिर ब्लॉक कर दें। जागरुकता से ही साइबर क्राइम से बचा जा सकता है।

Uttarakhand
Uttarakhand

इस अवसर पर बैंक प्रबंधक अभिषेक कुमार ने कहा कि बैंक अपने ग्राहकों को किसी भी तरह के फोन कॉल पर डिटेल नहीं मांगता है। किसी भी इस तरह के फोन आने पर सीधा बैंक में आकर जानकारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बैंक में इस तरह जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर धीरज तिवारी, अनुराग उनियाल, गोविंद विजल्वाण, विजयपाल राणा आदि मौजूद रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *