हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय स्थित वीसी कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस महत्वपूर्ण बैठक में लिए गए कदमों का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा में सुधार करना था।
निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्देशों के माध्यम से डीएम ने जनता की सुरक्षा और कल्याण के प्रति जिला प्रशासन का संकल्प दिखाया है:
1. सड़कों की सुरक्षा: सभी सड़कों पर आरओडब्लू के अंदर लगे होटल और अन्य अवरोधक संकेतकों/बोर्ड को हटाने का निर्देश दिया गया है।
2. क्रैश बैरियर्स का ऑडिट: हाल ही में लगे सभी क्रैश बैरियर का सुरक्षा की दृष्टि से थर्ड पार्टी द्वारा ऑडिट करवाया जाएगा।
3. निर्माण कार्य के बाद अवशेष सामग्री को सड़कों से हटाना: सड़क पर होने वाले किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य के बाद अवशेष रूप से बचने वाली बजरी, रोड़ी, गिट्टी व मिट्टी को हटाया जाएगा।
4. मोटर व्हीकल एक्ट के उलंघन पर कार्रवाई: मोटर व्हीकल एक्ट के उलंघन करने वालों पर प्रभावी चालानी कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, एडीएम केके मिश्र, एसीएमओ डॉ एलडी सेमवाल, एआरटीओ सतेंद्र राज, बीआरओ के अधिकारी के०सी० नौटियाल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।