हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: चंबा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार कक्ष में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्र.नि. थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी की गई। इसमें नशा तस्करों पर कार्यवाही, थानों में वर्षों से खड़े वाहनों का जल्द नियमानुसार निस्तारण करने की कार्रवाई, लंबित जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित गति से निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया।
पुलिस लाईन चम्बा में सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुना गया व उनका निस्तारण करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विशिष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को “Employee Of The Month” घोषित कर प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इसमें उ0नि0 ना0पु0 जितेन्द्र कुमार,थाना नई टिहरी, कानि0 80 ना0पु0 सुनील कुमार,थाना नई टिहरी, कानि0 98 ना0पु0 सोहन राणा, सी0आई0यू0, म0कानि0 129 ना0पु0 लखमीरी पंचम, थाना मुनिकीरेती रहे।
इनके द्वारा थाना नई टिहरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 71/2021, धारा 409/420/467/468/477ए/120बी भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता नैना शर्मा पत्नी सौरव शर्मा निवासी एस-226, फ्लोर स्कूल ब्लॉक, थाना सकरपुर नई दिल्ली की गिरफ्तारी हेतु गहन सुरागरसी/पतारसी करते हुये उक्त अभियुक्ता को दिनांक 31.07.2022 को नई दिल्ली से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई।
वहीं, उ0नि0 ना0पु0 ओमकान्त भूषण, साईबर सैलजनपद, कानि0 181 ना0पु0 अजयवीर सैनी, साईबर सैल, कानि0 234 ना0पु0 सतेन्द्र चौधरी, सी0आई0यू0 के द्वारा थाना घनसाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 51/2021, धारा 419/420/467/468/471 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आये 02 नफर अभियुक्त 1- Victor Jerome Lribhogbe S/O Jerome Lribhogbe R/O H.N. B/092 Ominicron 1/A, Greter Noida West, Bishrakh Gautam Budha Nagar, U.P. 2- L Yangpikhumla Chang D/O Namang Lemba Chang R/O उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु गहन सुरागरसी/पतारसी करते हुये उक्त अभियुक्तगण को दिनांक 22.09.2022 को गैर प्रान्त नोयडा उ0प्र0 से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई ।
तत्पश्चात जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए प्रभावी अपराध नियंत्रण को लेकर निम्नलिखित आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। सर्वप्रथम सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि थानों में वर्षों से खड़े वाहनों का जल्दी से जल्दी नियमानुसार निस्तारण किया जाए जिस भी थाना प्रभारी द्वारा इसमें लापरवाही बरती जाएगी उसके विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा उतराखण्ड पुलिस द्वारा बनाई गई उत्तराखण्ड पुलिस एप्प को अधिक से अधिक प्रमोट व डाउनलोड करने हेतु सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया ।
मादक पदार्थों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को थाना स्तर पर गठित ANTF (Anti narcotic task force) द्वारा नशा तस्करों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा विवेचनाओं को पूर्ण रुप से सी0सी0टी0एन0एस0 के माध्यम से किए जाने व 01 वर्ष से अधिक समय से लम्बित तफ्तीशों को समाप्त करने हेतु निर्देशित किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा जिले के समस्त थानों को विवेचनाओं की गुणवत्ता में सुधार व थानों में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण व FIR दर्ज करने में विलम्ब नहीं करने हेतु निर्देशित किया गया ।
थानों में दुर्घटना होने के पश्चात् MACT की रिपोर्ट निश्चित समय से न्यायालय प्रेषित करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया । लंबित जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित गति से निस्तारण किया जाए।
मासिक अपराध गोष्ठी में विजेन्द्र दत्त डोभाल (अपर पुलिस अधीक्षक), अस्मिता ममगांई (C.O ऑपरेशन/ टिहरी), रवींद्र चमोली बलूनी C.O नरेंद्रनगर, प्रतिसार निरीक्षक आनंद सिंह रावत, आदि सहित जनपद के समस्त थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।