हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर कुछ छात्र यहां कॉलेज की छत पर चढ़ गए। पेट्रोल की बोतल हाथ में लेकर छत पर चढ़े छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों के छत पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने छात्रों को किसी तरह शांत कर छत से नीचे उतारा।
शुक्रवार को कई छात्र पीजी कॉलेज के गेट पर एकत्र हुए। उन्होंने चुनाव नहीं किए जाने पर शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद छात्र-छात्राएं कॉलेज की छत पर चढ़ गए। छात्रों के छत पर चढ़ने की भनक लगते ही प्रभारी प्राचार्य व शिक्षक कमरों से बाहर आए। उन्होंने देखा कि कई छात्र छत पर चढ़कर नारेबाजी कर रहे हैं। इसमें से एक छात्र लिए हुआ था।
प्रभारी प्राचार्य ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम रहे। प्राचार्य ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव शासन स्तर का मामला है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी और नायब तहसीलदार धर्मवीर प्रकाश शाह ने मौके पर पहुंचकर आंदोलित छात्रों से वार्ता की। छात्रों ने कहा कि पूर्व में कोविड संक्रमण के नाम पर छात्रसंघ चुनाव को टाला गया लेकिन अब उच्च शिक्षा मंत्री जानबूझकर छात्रसंघ चुनाव नहीं कराना चाहते हैं। इससे छात्रों का अहित हो रहा है। अधिकारियों के काफी समझाने और उनकी मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने के आश्वासन के बाद छात्र छत से नीचे उतरे।