हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: समय पर रिजल्ट घोषित न होने पर सत्यमेव संगठन से जुड़े छात्र नेताओं ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में विरोध जताया। छात्रों ने कहा कि विवि की लेटलतीफी के कारण छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाद में विवि के आश्वासन पर छात्रों का गुस्सा शांत हुआ।
राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी के सत्यमेव संगठन से जुड़े छात्र नेताओं ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में पहुंचकर आक्रोश जताया। गुस्साए छात्र नेताओं ने विवि के सहायक कुलसचिव देवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर कहा कि सत्र 2021-22 के चौथे और छटवें सेमेस्टर की अंक सुधार परीक्षा के साथ ही कई विषयों की परीक्षाओं का परिणाम अभी तक घोषित नहीं हो पाया है। जिस कारण छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। जिस पर सहायक कुलसचिव ने छात्रों को सहायक परीक्षा नियंत्रक से मिलने की बात कही। इसके बाद छात्रों ने सहायक कुलसचिव डाॅ बीएल आर्य से मुलाकात की। सहायक कुलसचिव बीएल आर्य ने बताया कि सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। कहा कि टैक्निकल समस्या के कारण अंक सुधार परीक्षा का रिजल्ट अपलोड नहीं हो पाया है। आश्वासन दिया कि सोमवार तक रिजल्ट को घोषित करवा दिया जाएगा। विरोध जताने वालों में पीजी कालेज नई टिहरी के निर्वतमान छात्र संघ अध्यक्ष शंकर सिंह नेगी, विकास शाह, साक्षी, सुष्मिता, प्रदीप, प्रदीप, संदीप चमोली, शिवम पंवार, आदि शामिल थे।