हिमशिखर ब्यूरो
श्रीनगर
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के इंस्टिट्यूट इनोवेशन सेल की ओर से संचालित ऑनलाइन इंटर्नशिप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वक्ता हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल में शिक्षा विभाग की प्रो. सीमा धवन ने “शोध में सफलता कैसे प्राप्त करें” पर मुख्य चर्चा की।
कार्यक्रम का स्वागत बायो-केमिस्ट्री विभाग की तारुषि गर्ग की ओर से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से HNBGU के कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल, IIC के अध्यक्ष एवं निदेशक प्रो. अतुल ध्यानी, उपाध्यक्ष डॉ.आलोक सागर गौतम, डॉ. सुधीर कुमार चतुर्वेदी, प्रो.वीणा जोशी, डॉ. दीवान सिंह राणा, प्रो.आर एस नेगी, डॉ मनीषा निगम एवं अन्य पर्यवेक्षक जुड़े रहे।
प्रो. सीमा धवन ने बताया कि किस प्रकार से आप अपने रिसर्च को आकर्षक बना सकते हैं। किस प्रकार विषय को चुन सकते हैं और विषय से संबंधित जानकारी जुटा सकते हैं। विषय से संबंधित क्या नियम है और आप उससे कैसे दूसरों के सामने पेश कर सकते हैं। उन्होंने भिन्न प्रकार के उदाहरण से प्रतिभागियों को समझाया और अपने रिसर्च में सफलता कैसे प्राप्त कर सकते हैं इसका भी ज्ञान दिया। प्रो. सीमा धवन ने लगातार कुछ नया सीखने की बात कही और बतलाया कि आप अपने लक्ष्य की ओर कैसे अग्रसर रहें।
प्रो. धवन ने अपने रिसर्च के माध्यम से किस उद्देश्य की प्राप्ति कर सकते हैं,की जानकारी दी। प्रो. धवन के द्वारा बताया गया नियम से प्रतिभागियों को अपने रिसर्च में भिन्न प्रकार के लाभ प्राप्त हुए एवं अपने आगे भविष्य में किस प्रकार से इसको उपयोग में ला सकते हैं इसका भी ज्ञान उन्हें भली-भांति हुआ। प्रतिभागियों में आज के व्याख्यान के प्रति उत्साह भरपूर थी एवं प्रश्न उत्तर के दौर में कई प्रतिभागियों ने अपने प्रश्न पूछे एवं उसका समाधान प्राप्त किया। व्याख्यान के दौर में प्रो. अतुल ध्यानी ने अपने भी विचारों को प्रस्तुत किया एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी एवं कार्यक्रम का समापन तारुषि गर्ग गर्ग ने बायो-केमिस्ट्री विभाग की डॉ मनीषा निगम द्वारा कराया।