हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय बौराड़ी में स्थापित तम्बाकू उन्मूलन केन्द्र में सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं बुधवार को तम्बाकू का सेवन करने वालों के लिए काउंसिलिंग की जाती है, जिसमें तम्बाकू के हानिकारक प्रभाव व उनसे से बचने के उपाय बताये जाते है।
मनोवैज्ञानिक डॉ. रीना ने बताया कि बात जुलाई 2022 की है, जब एक 40 वर्षीय व्यक्ति गंगा प्रसाद बौराड़ी चिकित्सालय के तम्बाकू उन्मूलन केन्द्र में पहुंचे और अपनी आप बीती काउंसलरों को बताई। बताया कि वह तम्बाकू की गिरफत में इस कदर फंसा हुआ था, कि रात को सोते समय भी मुंह में तम्बाकू भर कर सोता था। तम्बाकू का सेवन करने के कारण गंगा प्रसाद का वजन काफी कम था, जैसा कि उन्होंने बताया कि उनको भूख भी कम लगती थी। तम्बाकू के सेवन से उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने लगा। टीसीसी सेंटर जिला चिकित्सालय बौराड़ी में उनका उचित परामर्श कर उनको निकोटेक्स गम दिया गया और बराबर जांच की गई। गंगा प्रसाद द्वारा मनोवैज्ञानिक द्वारा बताये गये हर स्टेप को फॉलो किया गया और धीरे धीरे अक्टूबर 2022 में तम्बाकू पर पूर्ण नियन्त्रण पा लिया। बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया।