सफलता मेहनत के साथ-साथ मनुष्य की आदतों और उसके संस्कारों पर भी निर्भर करती हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो मेहनत तो बहुत करते हैं लेकिन उनके अंदर कुछ ऐसी बुरी आदतें होती हैं कि वे उनकी वजह से आगे नहीं बढ़ पाते हैं। इन बुरी आदतों की वजह से उनकी ग्रह दशा अनुकूल नहीं रह जाती है और इस वजह से उन्हें मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती।
हिमशिखर धर्म डेस्क
यहां वहां थूकने की आदत बंद करें
अगर आपको कहीं पर भी थूकने की आदत है तो इस आदत को बीमारी का घर माना जाता है। इस आदत के कारण आपके यश, सम्मान में कमी आएगी। अगर यह आपको मिल भी जाता है तो ज्यादा समय तक टिक नहीं पाएगा। आपकी इस आदत की वजह से सूर्य व चंद्रमा के खराब परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं। ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि तय स्थानों पर ही थूंके और इस गंदी आदत को दूर कर दें।
जूते चप्पल यहां वहां छोड़ने की आदत
जो लोग बाहर से आकर अपने चप्पल, जूते, मोज़े इधर-उधर फेंक देते हैं, वे अपने शत्रुओं से सदैव हारते हैं। साथ ही साथ कुंडली में राहु और शनि की दशा भी खराब होती है। इस आदत में सुधार कर लेना चाहिए। जूते चप्पल को तरीके से लगाकर रखना चाहिए।
मेहमान को हमेशा साफ पानी पिलाएं
अतिथि देव समान होता है। ऐसा करने पर राहु का दुष्प्रभाव आपकी राशि पर नहीं पड़ता है। ऐसे में जीवन आने वाली आकस्मात परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। ऐसा करने से हम राहु का सम्मान भी करते हैं।
पौधों की देखभाल करते रहें
घर में अगर पौधे लगाए हुए हैं तो फिर समय समय पर नियमित रूप से पानी डालते रहें। ऐसे करने से बुध, सूर्य और चंद्रमा की स्थिति शुभ रहती है। जब ये ग्रह आपसे खुश रहेंगे तो आपके जीवन की परेशानी कम हो जाएंगी।
जूते चप्पल यहां वहां छोड़ने की आदत
जो लोग बाहर से आकर अपने चप्पल, जूते, मोज़े इधर-उधर फेंक देते हैं, वे अपने शत्रुओं से सदैव हारते हैं। साथ ही साथ कुंडली में राहु और शनि की दशा भी खराब होती है। इस आदत में सुधार कर लेना चाहिए। जूते चप्पल को तरीके से लगाकर रखना चाहिए।
बिस्तर फैला हुआ न रखें
अगर आप सोकर उठने के बाद अपना बिस्तर यूं ही बिखरा हुआ और रजाई कंबल को बिना तय किए चल देते हैं तो इसे भी बदलने की जरूरत है। ऐसे लोगों का राहु और शनि खराब हो सकता है। ऐसे लोग अपने पहने हुए कपड़े तक फैला कर रखते हैं। ऐसे लोगों की पूरी दिनचर्या कभी भी व्यवस्थित नहीं रहती। जिसकी वजह से वे खुद भी परेशान रहते हैं और दूसरों को भी परेशान करते हैं। बेहतर होगा कि आप बिस्तर से उठने के बाद उसे तुरंत समेटकर रख दें। जीवन आश्चर्यजनक रूप से सुंदर होता चला जाएगा।
नहाते समय पैरों को साफ करना
अगर आप नहाते हुए अपने पैरों की अनदेखी करते हैं तो ऐसे में आप एक चिड़चिड़े इंसान बन सकते हैं. आपके दिमाग की सक्रियता कम हो सकती है और गुस्सा आप पर हावी हो सकता है।
घर से देव प्रतिमाओं को प्रणाम कर निकलें
ऑफिस, दुकान, बिजनेस और यात्रा पर जाते समय घर के मंदिर में विराजमान देव प्रतिमाओं को प्रणाम कर निकलें। इससे दिनभर देव आशीर्वाद बना रहता है।
थाली में जूठन न छोड़ें
थाली में जूठन छोडऩे की आदत को भी शास्त्रों में बहुत बुरा माना गया है। थाली में जूठन बिल्कुल न छोड़ें, थाली में जूठन छोड़ने से मां अन्नपूर्णा नाराज होती हैं। उसके साथ साथ सभी नौ ग्रहों के खराब होने की आशंका बनी रहती है। इस आदत से हाथ में पैसा रुकना भी मुश्किल हो जाता है। इस आदत को सुधार लें।