सुप्रभातम्:सीता माता ने क्यों ली थी तिनके की ओट, जानिए रामायण का यह रहस्य

रावण की कैद में लंका स्थित वाटिका में सीता माता जिस वृक्ष के नीचे बैठती हैं, वहां वे अपने हाथ में घास का तिनका लेकर रखती हैं। जब भी रावण वहां आता है, सीता उस तिनके को उठा लेती हैं। बहुत सारे लोगों को इसका वास्‍तविक कारण पता नहीं होगा लेकिन हम आपको इसकी वजह बता रहे हैं। आप भी इसे पढ़ें और जानिये घास के तिनके का क्‍या रहस्‍य है।

Uttarakhand

हिमशिखर धर्म डेस्क

भगवती श्री सीता जी की महिमा अपार है। वेद, शास्त्र, पुराण, इतिहास तथा धर्मशास्त्रों में इनकी अनंत महिमा का वर्णन है। ये भगवान श्री राम की प्राणप्रिया आद्याशक्ति हैं। ये सर्वमंङ्गलदायिनी, त्रिभुवन की जननी तथा भक्ति और मुक्ति का दान करने वाली हैं। महाराज सीरध्वज जनक की यज्ञ भूमि से कन्या रूप में प्रकट हुई भगवती सीता ही संसार का उद्भव, स्थिति और संहार करने वाली पराशक्ति हैं। ये पतिव्रताओं में शिरोमणि तथा भारतीय आदर्शों की अनुपम शिक्षिका हैं।

सीता जी के अपहरण के पश्चात रावण ने सीता माता को अशोक वाटिका में रखा। रावण जब भी सीता जी धमकाता सीता जी तिनके की ओट कर लेती। रावण एक बार कहने लगा कि मेरे आते ही तुम तिनके की ओट क्यों कर लेती हो। क्या यह  घास का तिनका तुम्हारी रक्षा करेगा ? सीता जी रावण के कटु वचन सुनकर भी मौन रही। इसके पीछे एक प्रसंग है। जब सीता राम जी का विवाह हुआ तो प्रथा अनुसार सीता जी ने खीर बनाई। क्योंकि माना जाता है कि नववधू के पहला पकवान मीठा बनाने से और खिलाने से घर परिवार में मिठास बनी रहती है।

माँ सीता ने सभी को खीर परोसना शुरू किया और भोजन शुरू होने ही वाला था की ज़ोर से एक हवा का झोका आया सभी ने अपनी अपनी पत्तलें सम्भाली सीता जी बड़े गौर से सब देख रही थी…

ठीक उसी समय राजा दशरथ जी की खीर पर एक छोटा सा घास का तिनका गिर गया जिसे माँ सीता जी ने देख लिया…

लेकिन अब खीर में हाथ कैसे डालें ये प्रश्न आ गया माँ सीता जी ने दूर से ही उस तिनके को घूर कर देखा वो जल कर राख की एक छोटी सी बिंदु बनकर रह गया सीता जी ने सोचा अच्छा हुआ किसी ने नहीं देखा। लेकिन राजा दशरथ माँ सीता जी के इस चमत्कार को देख रहे थे फिर भी दशरथ जी चुप रहे और अपने कक्ष पहुँचकर माँ सीता जी को बुलवाया। फिर उन्होंने सीताजी से कहा कि मैंने आज भोजन के समय आप के चमत्कार को देख लिया था…

आप साक्षात जगत जननी स्वरूपा हैं, लेकिन एक बात आप मेरी जरूर याद रखना। आपने जिस नजर से आज उस तिनके को देखा था उस नजर से आप अपने शत्रु को भी कभी मत देखना…

Uttarakhand

इसीलिए माँ सीता जी के सामने जब भी रावण आता था तो वो उस घास के तिनके को उठाकर राजा दशरथ जी की बात याद कर लेती थीं…

तृण धर ओट कहत वैदेही।

सुमिरि अवधपति परम् सनेही।। (रामचरितमानस) 

यही है…उस तिनके का रहस्य।

Uttarakhand

इसलिये माता सीता जी चाहती तो रावण को उस जगह पर ही राख़ कर सकती थी लेकिन राजा दशरथ जी को दिये वचन एवं भगवान श्रीराम को रावण-वध का श्रेय दिलाने हेतु वो शांत रही।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *