शुरूआती दौर में ही हांफने लगा सुरकंडा मंदिर रोपवेः ब्रिडकुल की तकनीकी टीम पहुंची जांच करने, रिपोर्ट का इंतजार…

नई टिहरी

Uttarakhand

सुरकंडा देवी रोपवे ट्राॅली के रविवार शाम को अचानक हवा में फंसने के मामले की तकनीकी जांच कर ली गई है। सोमवार को ब्रिडकुल के तकनीकी विषेशज्ञों की टीम ने मौके पर पहुंचकर रोपवे की जांचकर विभिन्न जानकारियां जुटाई। इस दौरान टीम ने रोपवे संचालन के लिए स्टैण्डर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का भी निरीक्षण किया। जांच रिपोर्ट आने के बाद रोपवे का फिर से संचालन शुरू हो सकेगा।

कद्दुखाल-सुरकंडा देवी रोपवे ट्राॅली के रविवार शाम को अचानक रुक जाने के कारण टिहरी विधायक सहित 36 लोग करीब आधा घंटे तक हवा में फंस गए थे। रोपवे चालू होने के बाद विधायक सहित सभी श्रद्धालुओं को सकुशल प्लेटफार्म पर उतारा गया। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मीराज चैहान ने रोपवे का संचालन फिलहाल बंद करवा दिया था। और रोपवे की तकनीकी जांच के लिए ब्रिडकुल को पत्र भेजा था। जिस पर सोमवार को ब्रिडकुल के विषेशज्ञों की टीम ने मौके पर पहुंचकर रोपवे की तकनीकी जांच की। टीम ने कंपनी प्रबंधन की ओर से रोपवे संचालन के लिए स्टैण्डर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का भी निरीक्षण किया। रोपवे की जांच के बाद टीम वापस लौट गई है।

जांच रिपोर्ट के बाद ही मामले पर कुछ कहा जा सकेगा

ब्रिडकुल के रज्जू मार्ग निरीक्षक कुंदन सिंह ने बताया कि तकनीकी विषेशज्ञों की टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर जांच कर ली है। टीम की जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कारणों के बारे में बताया जा सकेगा।

जांच रिपोर्ट आने के बाद होगा संचालन

सुरकंडा देवी रोपवे की तकनीकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही रोपवे का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा।

शुरूआती दौर में ही हांफने लगा सुरकंडा देवी रोपवे

सुरकंडा देवी रोपवे शुरूआती दौर में ही हांफने लगा है। रोपवे संचालन के ढाई माह के भीतर ही तकनीकी खामियां आने पर लोगों ने सवाल खड़े किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *