स्वच्छ भारत मिशन विश्व विरासत दिवस: चंबा में 20 स्वच्छकारों को किया गया सम्मानित

चंबा (टिहरी)।

Uttarakhand

भारत देश यदि पूर्णतया स्वच्छ बन जाता है तो इससे कई फायदे होंगे। इससे सबसे ज्यादा निजी निवेशक हमारे देश में निवेश करेंगे। यह बात भाजपा के स्थापना पखवाड़ा पर स्वच्छ भारत मिशन विश्व विरासत दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय ने कही।

ब्लाक सभागार मे भाजपा के द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत मिशन विश्व विरासत दिवस पर 20 स्वच्छकारों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान एक बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है जिससे पूरे विश्व में भारत नयी ऊँचाईयों तक पहुंचेगा। लेकिन ऐसा संभव हो पाने के लिए देश के हर नागरिक का इसमें साथ होना जरूरी होगा।

कार्यक्रम संयोजक सुशील बहुगुणा ने कहा कि अगर हमारे स्वच्छकार हमारे समाज मे हमारे स्वच्छ भारत एक ‘जन-आंदोलन’ का रूप ले चुका है क्योंकि इसे जनता का अपार समर्थन मिला है। बड़ी संख्या में नागरिकों ने भी आगे आकर साफ-सुथरा भारत बनाने का प्रण किया है। स्वच्छ भारत अभियान के आरंभ के बाद गलियों की सफाई के लिए झाड़ू उठाना, कूड़े-करकट की सफाई, स्वच्छता पर ध्यान केन्द्रित करना और अपने चारों ओर स्वास्थ्यवर्धक वातावरण बनाना अब जनता की प्रकृति बन गई है। जनता ‘स्वच्छता ईश्वरत्व के निकट है’ के संदेश को फैलाने में मदद दे रही है और इस काम में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा इस मुहिम को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर भाजपा के पवन साह, राजेंद्र डोभाल, हरी प्रसाद सकलानी, राजेंद्र डोभाल, विनोद सुयाल, बालकृष्ण भट्ट, सुधीर बहुगुणा, सुशील कुमार बहुगुणा, कुशला नंद रणाकोटी, रानी नेगी, वीरेंद्र सेमवाल, अनिता कोठारी, खुशपाल रमोला आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *