नई टिहरी। स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशहीथौल में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयं सेवियों ने परिसर में साफ-सफाई और कोरोना जागरुक कार्यक्रम किया। गुरुवार को एसआरटी परिसर के एनएसएस इकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किए गए। स्वयं सेवियों ने हाथों में तख्तियों के माध्यम से लोगों को कोरोना से रोकथाम एवं बचाव की जानकारी दी। परिसर निदेशक प्रो एए बौडाई ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए हमें सजग एवं सावधान रहने की जरूरत है। कहा कि सभी लोगों को मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। एनएसएस वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डाॅ एलआर डंगवाल ने पर्यावरण संरक्षण पर विचार रखे। कहा कि मानव स्वास्थ्य के लिए पर्यावरण को साफ-सुथरा रखना आवश्यक है। इस मौके पर डाॅ यूएस नेगी, डाॅ प्रेम बहादुर, पुस्तकालध्यक्ष हंसराज बिष्ट, डाॅ केसी पेटवाल, डाॅ आरके सेमवाल आदि मौजूद थे।